Demat Account Kaise Khole? How to open demat account?

Demat Account Kaise Khole? How to open demat account?

Demat Account कैसे खोले? How to Open Demat Account, Demat अकाउंट कैसे खोले?demat अकाउंट खोलने लिए जरूरी कागजात क्या क्या चाहिए?Demat अकाउंट खोलने का चार्ज कितना है?अक्सर लोग Demat अकाउंट खोलना चाहते है,लेकिन उनको खोलना नही आता हैं,

दुनिया में Share मार्केट बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। शेयर मार्केट में पैसा लगा कर लाभ उठाया जा रहा है, आप भी शेयर मार्केट का फायदा उठाना चाहते हैं, ओर आपको Demat अकाउंट खोलना नहीं आता है,कुछ लोगो को तो इसकी कोई जानकारी नहीं होती हैं, की शेयर मार्केट में खाता खोलने कीपूरी जानकारी यहाँ इस पोस्ट में दि जाएगीइसलिये इस पोस्ट को अंततः तक पूरी जरूर पढ़े ,तो आइए चलते है सिख लेते है, कि Demat अकाउंट कैसे खोले।

    Share मार्केट में Bussiness का लाभ उठाने के लिए आप खुद भी Trading Account or Demat Account online Open कर सकते हैं, Demat Account Open करने के लिए आप कोई दलाल या या कोई व्यापारी आपका जानकार हो तो आप उसकी मदद ले सकते हैं,ताकि Share खरीद सके और बेच सके यह विधि बहुत ही सरल है,Demat ओर Trading Account दोनों एक ही तरीके से काम करते है,

    Demat Account ओपन करने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स जरूरी हैं


    1.आपका 6 से 7 महीनों का बैंक Account Statement होना चाहिए

    2. आपकी दो कलर फ़ोटो पासपोर्ट साइज की होना जरूर है।

    3. Pencard होना चाहिए

    4.  Address Proof के तौर पर कोई भी डॉक्यूमेंट होना जरूरी हैं 

    5. आधार कार्ड मार्कसीट राशन कार्ड होना जरूरी हैं। रद्द किया हुआ चेक Canceled Cheque होना जरूरी है,

    आपका Account किसी भी बैंक में होना चाइए ये सब आपके Profit ओर Loss के रुपये को Transfer करने के लिए काम आते हैं ,आज के समय में Demat Trading Account को खोलने के लिए बहुत सी कम्पनियां मार्केट में आ चुकी हैं,आप किसी भी कंपनी में ऑनलाइन खाता खुलवा सकते हैं,जैसे:- Geojit.com,Kotak Securities.com,Paisa.com, Religareonlie.com,Sharekhan.com


    डिमैट अकाउंट कैसे खोले 


    जब आपका Account खुल जाए ,उसके बाद Company की तरफ से आपको एक इकरारनाम नामे पर Signature करना होता है,जिस इकरारनामे फॉर्म में वह नियम और शर्ते लिखी होती हैं, जो सुविधाएं मिलने वाली होती हैं,जिस फॉर्म को आपको अच्छे से ध्यान से पढ़कर सोच समझकर Signature करना होता है,जिससे आपका डीमैट अकाउंट खोलने प्रोसेस पूरा हो जाता है।

    पहचान नंबर Demat Account खोलने करने के लिए 

    Demat Account खोलने की प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद में आपके पास company की तरफ से एक sms प्राप्त होता है,

    जिसमें बताया जाता है, कि आपको( Beneficial Owner identification) लाभदायक मालिक की पहचान चालू है, और आप उस नंबर से शेयर खरीद सकते हो जो नंबर बेचे जा सकते हैं।

    Demat Account खोलने के लिए क्या क्या कागजात चाहिए


    आपको Demat Account खोलने के लिए जरूरी कागजात चाहिए होते है और वो कागजात है जैसे :- पैन कार्ड,वोटरआईडी,पासपोर्ट आकार की फ़ोटो ओर आधार कार्ड ,घर के पते का प्रमाणपत्र,बैंक बुक,बैंक Account Number यही डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं, ओर ये सभी चीजें आपके पास भी रखे ,क्योंकि कम्पनी में आपको कभी भी जरूरत पड़ सकती हैं।


    Demat Account खोलने का चार्ज 


    Demat Account से रिलेटेड अलग अलग charges होते हैं.

    Account opening charges - 

    Demat Account और Trading Account खोलने के लिए broker फॉर्म कुछ फीस चार्ज करता है,जिसे हम Account कह सकते है,Account Opening एक समय के लिए फ्री होता हैं, कुछ बैंक बंद चार्ज भी लगाते हैं।

    सभी कंपनियों की अलग अलग फीस होती हैं,Trading Account खोलने के लिए कई कम्पनिया अपनी फीस लेती हैं,जिन में कई कम्पनिया फीस Account बन्द करवाने पर हमें फीस वापस भी कर देती हैं,

    कई बार हम अपना स्टॉक अककॉउंट बदल देते हैं,ओर वह Demat अकाउंट ऐसे ही छोड़ देते हैं,Demat अकाउंट चालू हो या बंद हो,Demat अकाउंट बंद करते वक्त आपके Demat अकाउंट में शेयर नही होने चाइये,अगर आपके Demat अकाउंट में Shares है, तो आप अपने किसी Account में Transfer भी कर सकते है, या बेच भी सकते हैं,

    Demat Account बन्द करते टाइम आपके Account में कोई बेलेंस भी नही होना चाहिए,Stock Broker की वेबसाइट पर एक Account Close फॉर्म होता हैं ,उसे भरकर के ब्रोकर को देना होता हैं,देने के 7 से 8 दिन बाद Account बन्द हो जाता हैं,

     Demat Account  क्या होता हैं

    Demat Account को डिजिटल Account भी कहते हैं,जिसमे हम अपनी फाइनेंशल सेक्युरिटी को डिजिटल बे में स्टोर कर सकते हैं । जब भी आप किसी ब्रोकर के द्वारा या खुद के द्वारा स्टॉक मार्केट में शेयर को खरीद ते हैं ,तो आपको उसमे Demat Account खुलवाना होता हैं । जिसमे आप को Account नंबर मिल जाता हैं,

                                  यह भी पढ़ें :-







    अन्तिम शब्द last word 

    हमने आपको Demat Account कैसे खोले कि पूरी जानकारी हिंदी में दिया है,उम्मीद है Demat Account कैसे खोले की जानकारी आपको जरूर समझ में आयी होगी,अगर आपको यह जानकारी जरा भी समझ में आयी है, तो पोस्ट को social midea पर जरूर share करें,

    उम्मीद हैं आप अब Demat Account खोल सकते हैं।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ

    fsdff