What's app Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye?how to set fingerprint lock on whatsapp


What's app Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye?how to set fingerprint lock on whatsapp

अगर आप भी whats app यूज करते हो और आप पर्सनल चैटिंग को फिंगरप्रिंट लोक लगाना चाहते हो तो और आपको पता नही है, कि whats app पर finger print lock kaise lagaye तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योकि आज हम हमारी इस पोस्ट में यही जानने वाले है कि Whats app Par Finger Print Lock Kaise Lagaye व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाये । तो चलिए जान लेते है।

आज के इस जमाने मे हर एक व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन है,जाहिर सी बात है हर एक स्मार्ट फोन यूजर के फ़ोन में whats app भी है,वैसे स्मार्टफोन यूजर के पास whats app होता ही है। और whats app का नया वर्जन update होता है,

एक से बढ़कर एक नए फीचर्स आते है, नए नए फीचर्स से whatspp यूजर को को फायदा भी होता है।

अभी कुछ समय में whtas aap ने नए अपडेट के साथ नया नया सिक्योरिटी लॉक लॉन्च किया है, जो फिंगरप्रिंट लॉक है जिससे व्हाट्सएप यूजर को बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। और what's app यूजर को पर्सनल चैटिंग में सिक्योरिटी मिल सकेगी और उनका पर्सनल डाटा कोई भी अनजान व्यक्ति या रिश्तेदार नहीं देख सकेगा।

                    साथ में यह पढ़े



Facebook का नया Account कैसे बनाये phone number और Email id से

Health Card Kaise Banaye?हेल्थ कार्ड कैसे बनाये?

Airtel Mobile Ki Call Details Kaise Nikale?How to get call details of Airtel mobile?

Parallel Space सेदो WhatsApp कैसे चलाए

Facebook से online Vidieo ,Movis, Whatsapp status कैसे Download करे ?

WhatsApp नए अपडेट के साथ fingerprinr lock फीचर्स तो लॉन्च कर दिया है,लेकिन बहुत से what's app यूजर्स को को fingerprint Lock के बारे में पता ही नहीं है,की what's app par Fingerprint Lock Kaise Lagaye अगर आप को भी इसके बारे में पता नहीं है, तो कोई चिंता की बात नहीं क्योंकि आज इस पोस्ट में हम पता करने वाले हैं,

हम आपको बताने वाले की what's app par Fingerprint Lock Kaise Lagaye और साथ ही साथ बात करेंगे की What's app par Fingerprint Lock Enabale करने के लिए क्या करें।

    What's app Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye

    What's app Par Fingerprint Lock लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने What's app में जाना हैं What's app को ओपन करना है,what's app को ओपन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ 3 डॉट लाइन दिखाई देगी। उस पर आपको क्लिक करना हैं।

    whatsapp par lock kaise lagaye 

    तीन डॉट लाईन पर क्लिक करने के बाद आपको setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
     
    whatsapp par lock kaise hataye 

    Settings पर क्लिक करने के बाद आपको Privacy पर क्लिक करना हैं।

    whatsapp par Fingerprint Lock Kaise Lagaye 

    Privacy पर क्लिक करके आपको नीचे की तरफ स्लाइड करके Fingerprint Lock पर क्लिक कर देना है ।

    whatsapp par Fingerprint Lock Kaise Hataye 

    Fingerprint Lock पर क्लिक करने के बाद आपको Unlock With Fingerprint पर क्लिक करके Enebale कर देना हैं। जो ऊपर screen shot में दर्शाया गया है।

    फिर आपको Fingerprint का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको Fingerprint Scan करना हैं।

    whatsapp par Fingerprint Lock Kaise Lagaye 

    Fingerprint Scan करते ही आपको कुछ तीन ऑप्शन दिखाई देंगे उन में से आपको किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करके Fingerprint Lock को Set कर देना हैं।

    What's app पर Fingerprint Lock लग जाएगा । तो इस तरह हमने आज की इस पोस्ट में जाना की What's app Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye।

    What's app par Lock Kaise Hataye


    अगर आपको What's app Par Fingerprint Lock को Unlock करना हैं।

    तो इन्हीं स्टेप्स को Fallow करके Enable की जगह Disable कर देना है।

    What's app का Fingerprint Lock UnLock हो जायेगा ।

    आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की What's app Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye और अब आप जान ही गए होंगे।की What's app Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye।


    अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हे तो इस पोस्ट को Facebook, What's app, व अन्य सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर शेयर जरूर करें।

    अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का तुरंत जवाब देंगे।

    अगर आपको ऐसी हेल्पफुल जानकारी पानी के लिए हमारी ब्लॉगर वेबसाइट को फॉलो करते रहे हम ऐसी जानकारी हमारी वेबसाइट पर शेयर करते रहते हैं।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ

    fsdff