Airtel में डाटा Loan कैसे ले? Talktime & Internet Data

Airtel में डाटा Loan कैसे ले? Talktime & Internet Data



Airtel में डाटा लोन कैसे ले?अगर आप भी Airtel Sim यूज़ करते है.ओर आप ये जानना चाहते हैं. की Airtel में डाटा लोन कैसे ले. Airtel टॉकटाइम लोन कैसे ले?Internet Data Loan Kaise Le?आपको इन सभी की जानकारी के बारे में जानना है.तो आप इस लेख को पढ़ते रहे.आप एयरटेल सिम के यूज़र्स है तो आपको Airtel सिम में डाटा लोन कैसे लेते हैं.

टॉकटाइम लोन कैसे लेते हैं और एयरटेल में किस किस का लोन मिलता हैं. एयरटेल सिम में हमको Main बैलेंस ओर Talktime इंटरनेट डाटा बैलेंस मिलता हैं.
    कभी कभी हम लोग ऐसी जगह पहुंच जाते हैं. जहाँ आस पास में ना कोई दुकान होती है.ओर ना कोई एयरटेल डिस्ट्यूबर की दुकान ओर ऐसी स्थिति में हमारा इंटरनेट खत्म हो जाता हैं. तो ना हम रिचार्ज कर सकते हैं.ना किसी दुकान से कर सकते हैं.

    ऐसी स्थिति में हम को एयरटेल से इमरजेंसी लोन लेने की आवयश्कता होती हैं. लेकिन लोन लेने के लिए कुछ नियम होते हैं. जो हमे पता नहीं होता है आपको इन नियमो का पता होगा. तभी आप तभी आप एयरटेल में लोन ले सकते हैं.उसके बारे में हम आपको इस लेख में आगे बताने वाले हैं.

    एयरटेल सिम में लोन कैसे ले?


    अगर आपको एयरटेल सिम लोन लेने की आवश्यकता है तो आप Airtel में लोन ले सकते हैं.आपको Airtel में 10 rs,20rs ,30 ,rs 50 rs तक का लोन प्राप्त हो सकता हैं. पहले हमने आपको Airtel Mobile Ki Call Details Kaise Nikale?How to get call details of Airtel mobile?,Airtel का Number कैसे पता करें ? How to know airtel number?,airtel sim में कॉलर tune कैसे लगाए ? [ How to set caller tune in airtel ? ] अपना Airtel number check कैसे करें? के बारे में बताया है.आज हम एयरटेल में लोन कैसे ले इसके बारे में बताने वाले हैं.लोन लेने के लिए कोड़ या नंबर की जरूरत पड़ती हैं.चलिए जान लेते हैं.वो Code और नंबर ।

    Airtel में Loan लेने के लिए Number Code क्या है


    आप Airtel में लोन ले रहे है तो आपको पता होना चाइए Airtel में लोन दो प्रकार के मिलते है.जैसे (1)talktime Loan. (2) Internet Data Loan. होता हैं,अगर आप Talktime Loan लेना चाहते हैं. तो Number या USSD Code की आवश्यकता पड़ती हैं.आपको इस लेख में नीचे बताया गया .जिन नंबरों से Talktime Loan ले सकते हैं वह Number बताया गया हैं,जोकि इस प्रकार हैं -

     10 रु का लोन प्राप्त करने लिए *141*10# नंबर डायल कर सकते है.

    20रु का लोन प्राप्त करने  लिए *150*20# डायल कर सकते हैं.

    और अगर आप 10रु, 20रु, 30रू या 50रू का लोन प्राप्त करना चाहते हैं. तो आप डायल पैड में *141# दबाकर लोन प्राप्त कर सकते हैं. आपके सामने लोन लेने की अमाउंट लिस्ट दिखाई देगी.आपको जितने का लोन चाइए. उतने का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

    आपको 50 रुपए से ज्यादा का लोन नहीं मिल सकता हैं.आप 50रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

    52141 नंबर पर कॉल करके भी Loan ले सकते हैं. कॉल के दौरान उसमे बताये गये तरीके को फॉलो करते रहे. आपको तुरंत लोन मिल प्राप्त हो जायेगा.

    एयरटेल में लोन लेने के लिए नियम


    सबसे पहले आपकी एयरटेल की सिम कम से कम 3 महीने पुरानी होनी चाइए.लोन लेने के लिए आपकी Airtel सिम में 5 रुपए का Balance होना जरूरी है.

    आप एक बार में 50 रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है जैसे 10रुपए,20रुपए,30 रुपए,50रुपए तक का लोन आपको मिल सकता है.

    अगर आप 10 रुपए का लोन लेते है तो आप जब भी मैन बैलेंस करवाओगे तो आपके बैलेंस में से 13 रुपए काट लिया जाएगा यानी की एक्स्ट्रा 3 रुपए कटेंगे.

    Airtel में Data लोन कैसे ले?[USSD Code & Number]


    अगर आप एयरटेल में Data Loan लेना चाह्ते है तो आपको एयरटेल में Data Loan भी मिलता है. Airtel Company अपने यूज़र्स को Internet Data Loan भी देती हैं.Airtel Company अपने यूज़र्स को Talktime Balance की तरह Internet Data pack Loan भी उधार देती हैं.ताकि आपके पास Internet pack खत्म हो जाता हैं.तो आप Emergency में Data Pack उधार ले सके .

    कुछ Airtel Sim के यूज़र्स को Airtel Loan लेने के बारे में पता नहीं होता हैं, कि Airtel में Loan कैसे लेते हैं? इसके लिए Airtel यूज़र्स को कुछ USSD Code या Number का पता होना जरुरी हैं.

    Internet Data Pack लेनेके लिए आप डायल पेड में *141*567# डायल करके अनुदेश को फॉलो करके.आपको जितने का Internet Data pack लेना है. उतने का Data Pack ले सकते हैं. जब भी आप Airtel Sim में रिचार्ज करेगे. तब आपके Main balance से रुपये काट लिए जायेगे.आप 2G,3G,4G Internet Data Pack Loan ले सकते हैं.

    एयरटेल सिम में इन्टरनेट डाटा लोन लेने के नियम व शर्ते

     
    अगर आपको एयरटेल में इन्टरनेट डाटा का लोन लेना चाइये. तो आपकी Airtel सिम कम से कम 3 महीने पुरानी हो.
    आपके सिम में पहले से इन्टरनेट डाटा पैक नहीं होना चाहिए.
    अगर आपकी Airtel Sim में Data MB हैं. तो 10MB से ज्यादा नहीं हो.

    आप जितने रुपये का Net MB का लोन लेते हैं. उतने ही रुपये का Airtel Company द्वारा अगले रिचार्ज पर चार्ज काट लिया जायेगा.

    इस प्रकार हमने जाना कि Airtel सिम में Data Loan कैसे ले हमने Data लोन कैसे ले Airtel में talktime Loan कैसे ले कि सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्राप्त की है.आप इस लेख के माध्यम से जानकारी प्राप्त भी कर लिए होंगे कि Airtel में Data loan कैसे ले और आपने अब तक ले भी लिया होगा.

    उम्मीद है आपको हमारे इस लेख की जानकारी जरूर पसन्द आई है.आप हमारी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.ओर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ

    fsdff